आयुर्वेद व योग परस्पर पूरक हैं

बस्ती,उत्तर प्रदेश


आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ के कर्ताधर्ता ओं में एक हैं उन्होंने कहा है कि आयुर्वेद के शोध को लेकर के पतंजलि योगपीठ ने 62000 मेडिकल प्लांट्स अर्थात आयुर्वेदिक पौधों का पता लगाया है उनके हिसाब से दुनिया भर में लगभग चार करोड़ पौधों की प्रजातियां हैं जिनसे किसी न किसी प्रकार की दवा के औषधीय गुण हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस कार्य की शुरुआत की थी परंतु 2010 में उन्होंने बीच में आयुर्वेद को छोड़ दिया पतंजलि क ही इकलौती संस्था है जो आयुर्वेद को लेकर के दुनिया में आयुर्वेद को वैश्विक मंच पर पहुंचाने की पहल कर रही है उनके सहयोगी आचार्य रामदेव में मदद कर रहे हैं आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग विश्व का सर्वाधिक प्रशंसनीय कार्यक्रम बन गया उसी तरह से हम भारत सरकार के माध्यम से सारे विश्व को आयुर्वेद भी बताएंगे आयुर्वेद और योग परस्पर पूरक हैं बिना योग आयुर्वेद की कल्पना नहीं की जा सकती और बिना आयुर्वेद की कल्पना नहीं की जा सकती


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form