सुरक्षा की भावना के लिए निकाला रूट मार्च
जौनपुर। पुलिस ने लोगांे में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु शुक्रवार को नगर में रूट मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी कोतवाली, लाइन बाजार मय हमराह ,एसओ जफराबाद मय हमराह,उपनिरीक्षक यातायात व समस्त चैकी प्रभारी थाना कोतवाली थाना सरायख्वाजा तथा पुलिस लाइन के फोर्स व समस्त कोबरा मोबाइल थाना कोतवाली तथा लाइन बाजार जौनपुर व क्यूआरटी, ब्रज वाहन, पीएसी ,समस्त पीआरवी थाना कोतवाली तथा अन्य पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कोतवाली चैराहा से नवाब युसुफ रोड,चाँद मेडिकल तिराहा,शाहगंज पङाव ,रौजा अर्जन ,बङी मस्जिद,मल्हनी पङाव,पुरानी बाजार, बेगमगंज,लाल दरवाजा परआकर समाप्त हुआ । उपनिरीक्षक यातायात के साथ सम्सत कोबरा मोबाइल दो पहिया पीआरवी मोबाइल द्वारा पुरे शहर क्षेत्र मे चक्रमण किया गया। इस दौरान लोगो से सोशल डिस्टेसिंग बनाने, लॉकडाउन का पालन करने, घरो से न निकलनें, हमेशा मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहने की अपील की गयी । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु फायर ब्रिगेड द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर व पुलिस वाहनों को सेनिटाइज किया गया।आत्म विश्वास