आतंक की खेती वाले नायकू के बाद हतोत्साहित

लखनऊ उत्तर प्रदेश


नायकू के मारे जाने के बाद आतंकी खेती करने वाले टूट गये-मोहसिन रजा


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि भारतीय सेना के हाथों मारा गया हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की जड़ें हिल गयी हैं। आतंक की नर्सरी तैयार करने वाले हिजबुल चीफ सलाउद्दीन और हाफिज सईद टूट गये हैं। उनका मनोबल ध्वस्त हो चुका है। हिजबुल और आतंकी संस्थानों के साथ पाकिस्तान का भी मनोबल गिरा है। भारत का मनोबल हमेशा से मज़बूत रहा है, आगे भी रहेगा।हम भविष्य में भी पाकिस्तान की कोई रणनीति कामयाब नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि हिजबुल चीफ की घबराहट बता रही है पाकिस्तान और उसके आकाओं के पैर उखड़ चुके हैं। इसी कारण हिजबुल चीफ सलाउद्दीन खिसियाहट में अपनी खीज निकाल रहे हैं। भारत आतंक की खेती नष्ट करके ही दम लेगा।  मोहसिनरजा ने कहा है कि जो हाथ भारत के खिलाफ उठेंगे उनको भी हमारी सेना वहीं पहुंचा देगी जहां बुरहान बानी और रियाज नायकू को भेज दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form