लखनऊ,उत्तर प्रदेश
बढ़ते आंकड़ों के बीच सरकार कह रही घबराये नही, सावधान रहें,जनता डरने लगी!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश में हर दिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन यूपी सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कहते हैं रोज यही कह के ढाढस बांधते हैं कि घबराये न सावधान रहें। यही कहते-कहते यूपी में कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या 3071 हो गयी। जिसमें 1153 कोरोना पॉजीटिव रोगी तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आने से इस बीमारी की चपेट में आये। फिलहाल यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1759 रह गयी है।जबकि आज ही 72 नये मरीज चिन्हित हुए हैं। यहाँ की रिकवरी दर राष्ट्रीय रिकवरी दर से ज्यादा है।अभी तक यूपी में 1250 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। बृहस्पतिवार की शाम तक यूपी में जिलेवार कोरोना का कहर इस प्रकार था। 670 कोरोना पॉजीटिव के आंकड़ों के साथ सबसे ऊपर आगरा है द्वितीय स्थान पर 293 रोगियों का आंकड़ा छू चुका कानपुर है तथा 237 का आंकड़ा छू चुकी राजधनी लखनऊ तीसरे साथ पर है।शेष नोएडा 193, गाजियाबाद 116, लखीमपुर खीरी 4, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 117, वाराणसी 77, शामली 29, जौनपुर 8, बागपत 18, मेरठ 184, बरेली 11, बुलंदशहर 57, बस्ती 36, हापुड़ 54, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 178, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 17, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 3, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 35, सीतापुर 20, प्रयागराज 15, मथुरा 38, बदायूं 16, रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर 24, अमरोहा 32, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 22, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 11 गोंडा 10, मऊ 1,एटा 12, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 53, श्रावस्ती 8, बहराइच 15, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 8, झांसी 15, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 20, देवरिया 2, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 3, चित्रकूट 3 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यूपी में अबतक 67 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक 39785 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। 9575 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 9, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 3, आगरा में 16, कानपुर 6, अलीगढ़ में 2, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1 मरीजों की मौत हुई है।