आपदा कोष से दिया चार लाख
जौनपुर। दो दिन पूर्व आयी भीषण आधी में चैकियां देवचन्दपुर निवासी शक्ति सिंह माली की 18 वार्शीय पुत्री गुड़िया दीवार गिरने से निधन हो गया था । गुरूवारको आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह और उपजिलाधिकारी सदर मृतका के घर जाकर उनके परिवार में सवेदना व्यक्त की और साथ मे दैवीय आपदा कोष से 4 चार लाख रुपया स्वीकृत पत्र उनकी माता को दिया जो आरटीएस के माध्यम से उनके खाते में चला जाएगा ।आपदा