आकाशीय बिजली से पेड़ जला

आकाशीय बिजली से पेड़ जला
जौनपुर। मंगलवार को तड़के आये तूफान के दैारान जिले के  थाना महराजगंज अंतर्गत सलामतपुर गांव में  आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ जलकर राख हो गया। बताते है कि  सलामतपुर गावँ निवासी रजनीश सिंह का सुजना के बाग कहे जाने वाले बगीचे में आम का सूखा पेड़ था  मंगलवार की भोर में आकाशीय बिजली  गिरने से पेड़ बुरी तरह से जलने लगा, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ। आकाशीय बिजली के इस कारनामें को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सुबह ही जलती पेड़ को रजनीश सिंह ने जेसीबी से उखड़वा कर बगल खेत में रखवा दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form