आधी रात को घर पर धावा बोलकर हमला

बस्तीः उत्तर प्रदेश


कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मध्य रात्रि में असलहा, लाठी डंडे से लैस होकर घर पर चढ़कर गालियां देने और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव के अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र महन्थ सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रप्रताप सिंह, अभयसिंह, दीपक सिंह पुत्र गंगाराम सिंह तथा गंगाराम सिंह पुत्र लल्लू सिंह आदि असहलों, लाठी, डंडों से लैस होकर मध्य रात्रि उनके घर आये और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

इस बीच लोगों ने दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता का कहना है भयभीत परिजन छत पर चढ़ गये और गुहार लगाया, कुछ लोग मदद को आये तो वे भाग खड़े हुये। घटना की सूचना सोनूपार चौकी पर दी गयी। दूसरे दिन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायकर्ताओं ने आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। उनका ये भी कहना है कि पूरा परिवार घटना को लेकर दहशत में है। कोई कार्यवाही न होने और किसी अप्रिय घटना के घटित होने पर जिम्मेदारी पुलिस की होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form