विद्यार्थि परिषद ने मुंडेर वाँ मे बाटी खाद्यान्न

मुंडेरवा क्षेत्र में एबीवीपी ने किया राशन वितरण


 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे गरीब व जरूरतमंद लोगों कि लगातार मदद की जा रही है आवश्यकता अनुसार उन्हें भोजन वितरण बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का हाईवे पर जलपान आदि की व्यवस्था भी की जा रही है इसी क्रम में आज मुंडेरवा नगर के मंत्री अर्शित जायसवाल, युवराज सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के जरूरतमंद लोगों को देने हेतु सब्जी और मसाले आदी के 300 किट तैयार कर वितरण किया गया। राशन वितरण मुण्डेरवा नगर के किठुरी, जगदीशपुर, चंगेरवा, मंगगेरा, डारिडिहा व बुधा क्षेत्रों में वितरित किया गया। अर्शित जायसवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा खड़ी है। जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता अनुसार मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर प्रतिदिन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form