70 श्रमिकों के साथ मुर्दा भी (मरा आदमी) सभी को आई सो ले शन. मे भेजा

बस्ती में श्रमिक ट्रेन से निकला शव, बोगी के सभी 77 यात्री कोरेन्टीन किये गए,16 पॉजिटिव और मिले, 15 डिस्चार्ज हुए, 141 पहुंचा आंकड़ा,


 


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। श्रमिक ट्रेन से आये व्यक्ति की रास्ते मे मौत हो गयी। बस्ती स्टेशन पर उक्त शव को उतारा गया। उसके शव इस व्यक्ति के साथ न ही कोई परिजन मिला न ही कोई रिकार्ड नहीं मिला। पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मृतक की बोगी में आये सभी 77 यात्रियों को रुधौली स्थित कोरेन्टीन सेंटर में भेज दिया गया। संदिग्ध मृतक का सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजा दिया गया।जिले में  24 घण्टे में और भी 3 कोरोना संदिग्धों की हो चुकी है मौत जिनके सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है। मृतको में एक 5 साल  का बच्चा भी शामिल। बस्ती जिले के जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन ने बताया है कि सोमवार की सुबह आयी रिपोर्ट के अनुसार 16 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। जिसमें 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 02 की मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 16 और प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। यह सभी प्रवासी श्रमिक बस्ती जिले के निवासी हैं। इनको हर्रैया तहसील की पचवस डिग्री कॉलेज में बने कोरेन्टीन में रखे गए हैं। बस्ती जिले मे तीसरी बार बड़ी संख्या में कोरोना रोगी मिले है। शहर से लेकर गांव तक फैल चुके होम कोरेन्टीन कर रहे परदेसियों से लोगों में दहशत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form