3 मुम्बइया मील कोरोना पॉजिटीव

मुम्बई से आये तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव
 जौनपुर। जिले में जहां आठ कोरोना पेशेण्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने से यहां के लोग जहां राहत महसूस करना शुरू किया था वही तीन कोरोना के पाजिटिव नये केस पाये जाने से फिर से आवाम की चिन्ता बढ़ गयी है। सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्शीय बृजेश यादव पुत्र छोटेलाल ग्राम छांगापुर द्वितीय विकास खण्ड रामनगर  बीते 24 अप्रैल को बाइक से मुम्बई से अपने घर आये थे तब उनका ब्लाक पर सेम्पल लिया गया था। इसी प्रकार 41 वर्शीय संजय कुमार पटेल पुत्र आरएन पटेल निवासी लाखापुर विकास खण्ड   रामनगर बाइक से 30 अप्रैल को मुम्बई से बाइक से यहां से आये थे तो ब्लाक पर ब्लड का नमूना लिया गया थसा तथा 28 वर्शीय सत्यम सिंह पुत्र राम समुझ निवासी पृथ्वीपुर घाघरपुरविकास खण्ड रामपुर का ब्लाक पर जांच हेतु सेम्पुल लिया गया था । उक्त तीनो की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। तीन लोगों के साथ बाइक से ही आधा दर्जन लोग आये थे। ज्ञात हो कि अब तक 1123 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 321 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । 6 मई को कोईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें आज  अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और तहसील बदलापुर के करनपुर गांव के दोनों व्यक्ति ज्ञान चंद्र ,किशन लाल का भी सैंपल नेगेटिव आ गया है और इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सभी अपने घर चले गए


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form