24 नाम जद सहित 70 पर मुकदमा

24 नामजद सहित 70 पर मुकदमा
जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जंवसीपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने 24 नामजद सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि दोनों पक्षों से 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार की रात में ही पुलिस ने मुस्लिम वर्ग के खिलाफ 17 नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लगी है। पुलिस ने पत्थरबाजी, आगजनी कर माहौल बिगाड़ने, अफरा तफरी फैलाने के आरोप में गुरुवार की रात पटेल वर्ग के 7 नामजद सहित 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों से 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 24 नामजद सहित 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील है । शुक्रवार को मछली शहर सांसद बीपी सरोज जंवसीपुर गांव पहुंचकर पटेल बस्ती के ग्रामीणों से मिलना चाहा लेकिन शांतिभंग की आशंका से पुलिस ने उन्हें सड़क पर ही घायल पुजारी के परिजनों से मिलवाकर वापस भेज दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form