जनपद के 20 आश्रय स्थलों में आवासित हैं 1539 व्यक्ति
बहराइच । कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, फल, सब्ज़ी, दूध, पानी, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है।
शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,87,292 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,47,766 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल का वितरण किया गया है। खाद्यान्न वितरण केन्द्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 100 परिवारों को 05-05 किलो आटा व चावल, 1/2 किलो नमक व 01 किलो दाल, 01 पैकेट मसाला, 1/2 लीटर सरसों का तेल तथा 01 पैकेट साबुन का वितरण किया जा रहा है। वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 350 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये गये हैं तथा 14 ब्लाकों व 01 नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया है।
जनपद के 20 आश्रय स्थलों में 1539 व्यक्ति आवासित हैं, जिनके समुचित खानपान/सफाई की व्यवस्था केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद में सरकारी/स्वैच्छिक संस्थाओं के कुल 30 सामुदायिक किचन संचालित हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 6300 लंच पैकेट/खाद्यान्न पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की 02 नगर पालिकाओं व 02 नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में फागिंग/ब्लीचिंग घोल के नियमित छिड़काव/सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है।