बस्ती ,उत्तर प्रदेश
SOG व थाना वाल्टरगंज की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधडी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य को 16 वाहन व 1,35,000 रू0 के साथ किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती गिरीश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे SOG प्रभारी अवधेश राज सिंह व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
वांछित अभियुक्त 1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को दिनांक –24.05.2020 को हर्दिया चौराहे के पास से किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव ।
बरामदगी का विवरण:–
1. नगद रूपया एक लाख पैतीस हजार रोहित गुप्ता (85000 रुपया)व सुमित पवन सिंह(50000) के पास से बरामद ।
2.दो पहिया वाहन 16 अदद
1. Up 32 KU 9931 हीरो डस्टनी स्कूटी रंग सफेद
2. UP 32 KV 6239 हीरो डस्टनी स्कूटी रंग चाकलेटी
3.UP 32 JM 2284 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लू ब्लैक
4.UP 32 GQ 8713 स्पलेण्डर आई स्मार्ट रंग सिल्वर रेड
5 .UP 32 KZ 0895 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक एंड व्हाइट
6. UP32 HR 5286 TVS XL रंग सिल्वर ब्लैक
7. UP 32 GH 6385 हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट रंग ब्लैक सिल्वर
8. स्पलेण्डर प्लस बिना रजिस्ट्रेशन रंग ब्लैक गोल्डेन
9. UP 32 JJ 3561 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लैक सिल्वर
10. UP 32 KR 9289 हीरो Duet स्कूटर रंग स्लेटी
11 .UP 32 JT 7577 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिल्वर
12. UP 32 JM 5385 हीरो पैशन प्रो रंग ब्लैक रेड
13. UP 32 JZ 641 हीरा स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक
14 .UP 32 KF 0439 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक
15. UP 32 JR 1351 हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिल्वर
16. UP 32 KF 0438 स्पलेण्डर रंग ब्लैक सिलवर
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग HDFC बैंक हीरो फिन कार्प मे फाइनेन्स का कार्य करते है तथा कम्प्यूटर सिस्टम से दूसरे लोगो की फर्जी आईडी पर मोटरसाईकिल फाइनेन्स कराकर बेचते है लोगो से एक दो महीने पुरानी गाड़ी बताकर गाड़ी को चालीस हजार से पचास हजार रु0 के मध्य बेच देते है तथा NOC बनाकर नाम ट्रांसफर की बात उनसे कहते है। हम लोगो ने काफी संख्या मे मोटरसाईकिले धोखा देकर बेचे है हम लोगो को पता चला है कि आपके थाने मे हम लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है तो हम लोग भागने की फिराक मे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । हम लोगो ने जिनको मोटर साईकिल बेचे थे उन लोगो ने पता गलत होने के कारण डर वश हम लोगो को गाड़िया वापस कर दी है ।जो रोहित उर्फ बब्लू गुप्ता के घर पर रखी है हम लोगो का संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए बैंको से लोगो के फर्जी नाम पते की आईडी बनावाकर दो पहिया वाहन एजेन्सियों से फाइनेन्स करवाकर भोले भाले व्यक्तियों को प्रपत्रो की कूटरचना एवं धोखा देकर गाड़िया बेचते है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 23.05.2020 को वादी विजय बहादुर सिंह पुत्र राम लखन सिंह ग्राम संसारपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिये कि हम लोगो के बगल गाँव निवासी ग्राम पिपरजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के रोहित गुप्ता हम लोगो से मोटर साइकिल व स्कूटी खरीदवाने के नाम पर रूपया तथा हम लोगो का आईडी प्रुफ लिए थे कुछ दिनो बाद इन्होने हम लोगो को मोटर साइकिल तथा उसका पेपर लाकर दिये ,जिसमें पेपर में हम लोगो का पता इन्होने जान बुझकर गलत अंकित कर दिया तथा कुछ कागजातो में पिता का नाम भी गलत अंकित करा दिया । जब हम लोगो ने रोहित गुप्ता से कागजात सही कराने हेतु कहा तो यह बताये कि इन सभी गाड़ियों का फाइनेन्स सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित ने किया है । हम लोगो ने रोहित गुप्ता से कहां की जल्दी पेपर सही करवाकर के दे दे,परन्तु काफी दिन बीत जाने के बाद भी इन दोनो लोगो द्वारा पेपर नही दिया तथा आना कानी करने लगे,हम लोगो से बिना पूछे हमारी गाड़ियो का फर्जी पते पर फाइनेंस करा दिया । इन दोनो लोगो ने हम सभी लोगो के साथ कूछ रचना कर धोखाधडी किया गया है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 116/2020 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।