नदी में स्नान कर रहा युवक डूबा
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना के हमजापुर गांव में बुधवार को नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत हो गई।बताते है कि उक्त गांव निवासी 26 वर्शीय आशीष यादव पूर्वान्ह दस बजे गांव के पास गोमती नदी में नहाने गया था। गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। उसके द्वारा चिल्लाये जाने पर आस-पास के लोग जुट गए। उसे बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तब तक वह गहरे पानी डूब गया। खोजबीन के बाद उसे मरणासन्न अवस्था में निकाला। परिजन आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।