यूपी में भी कर्मचारियों के डी ए पर रोक

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब यूपी सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते (DA) केभुगतान पर रोक लगा दी है. इसके अलावा प्रदेश में महंगाई भत्ता, राहत भत्ते का भुगतान नहीं होने जा रहा है. इसके अलावाकर्मचारियों और पेंशनरों को डीए नहीं मिलेने जा रहा है. जानकारी मिलरही है कि 1 जनवरी 20 से जून 21 तक की अवधि के डीएकाभुगतान बंद रहेगा. इसके अलावा 6 प्रकार के भत्ते भी बंद किए गए हैं. जिनमें सचिवालय भत्ता और पुलिस भत्ता भी शामिल है. माना जा रहा है कि योगी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे.


मध्य प्रदेश सरकार ने भी लिया फैसला
इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर 10 लाख कर्मचारियों का डीए रोकने की बात कही थी. बताया गया था कि डीए पर 2021 तक ही कोई फैसला हो सकता है. गौरतलब है कि बीजेपी की सरकार पहले ही पांच फसदी डीए के भुगतान पर रोक लगा चुकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form