लखनऊः तब्लीगी जमात से जुड़ी एक और खबर आई है जो बेहद परेशान करने वाली है. उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात से आए 97 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकियों की रिपोर्ट जल्द आने वाली है. यूपी में तब्लीगी जमात से जुड़े 1330 लोगों की पहचान हुई है. इसमें 258 विदेशी हैं.
यूपी के तब्लीगी जमात में शामिल जिन 1330 लोगों की पहचान हुई है उन्हें उत्तर प्रदेश में ही क्वॉरन्टीन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही 200 लोगों के पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी ये शुरुआती रिपोर्ट है और इन 97 लोगों की दूसरी रिपोर्ट आने का इंतजार कर किया जा रहा है.