यूपी के पंद्रह ज़िले 13 अप्रैल तक सील रहेंगे, मुख्य सचिव ने दिया DM को आदेश।बस्ती सहित प्रदेश के 25 जिलों पर विदेश संक्रमण होने के कारण 30 अप्रेल तक चिन्हित इलाके सीमाएं सील रहेगी।उक्क्त जानकारी प्रमुख सचिव में सम्बंधित जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है।सम्बंधित जिलाधिकारी की पूरी जिमेदारी रहेगी।इनमें लखनऊ,आगरा,गजियावाद,गौतम बुद्ध नगर,कानपुर,वाराणसी,शामली,मेरठ,बुलन्दशहर, बरेली,फैजाबाद,महराजगंज,सीतापुर,सुलतानपुर और बस्ती शामिल है।