यूपी 49 जिलों मर846 मरीज13 मरे74 ठीक

यूपी के 49 जिलों से कोरोना के 846 मरीज,


13 की मौत, 74 ठीक होकर घर गये


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि इस समय तक राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 846 हो गई है। 500 से ज्यादा संक्रमित तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। कोरोना अब तक प्रदेश के 49 जिलो तक पहुंच गया है। यूपी में कोरोना से 74 संक्रमित लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। 13 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की चपेट में आ चुके हाथरस, पीलीभीत और महराजगंज जनपद में अब कोरोना के एक भी सक्रिय केस नहीं हैं। कल 3200 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये थे, जिनमे 2962 की जांच हुई थी। पहले उत्तर प्रदेश में महज 100-150-200 नमूनों की ही जांच हो पाती थी। 993 मरीज आइसलोसन में हैं जबकि 10714 लोग कोरेन्टीन में हैं। प्रदेश में पूल टेस्टिंग होने लगी है। कल 290 लोगों का ब्लड सैम्पल 58 पूल में जांचा गया। जिसमें 55 निगेटिव और 3 पॉजीटिव मिले। बाद में फिर से सबको अलग-अलग टेस्ट किया गया। अब ज्यादा टेस्ट हो रहा है तो ज्यादा रिपोर्ट भी मिलने लगा है। कल लखनऊ, गोंडा, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत और आगरा में लैब एक्टिव किया गया। आगरा, लखनऊ और नोयडा में सबसे ज्यादा मरीज हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक होकर घर गये हैं उन्हें 14 दिन कोरेन्टीन में रहने को कहा गया है। शेष प्रदेश के सभी नागरिकों से लगातार निवेदन किया जा रहा है कि घर में रहें, थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से हाथ धुलें, कम से कम 20-25 सेकेंड तक साबुन हाथ में लगाये उसके बाद धुलें  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दें। यदि किसी कारण घर से निकल रहे हैं तो मुंह मे मास्क लगायें, मुंह घके रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form