बस्ती। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को मानदेय दिलाने का अनुरोध किया है। मानदेय के अभाव में वित्तविहीन शिक्षकों को परिवारों के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। इस विकट परिस्थिति में वित्तविहीन शिक्षकों के भरण-पोषण व मानदेय की व्यवस्था सरकार करे।
उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षक परेशान हैं, जो भी शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रबन्ध तंत्र के अधीन कार्यरत है, उनके नियमित वेतन भुगतान का दायित्व सम्बंधित प्रबन्ध तन्त्र पर है, किंतु संज्ञान में आया है कि संकट की घड़ी में की विद्यालयों के प्रबन्ध तंत्र नियमित वेतन भुगतान के दायित्व से भाग रहे है, जो अन्याय पूर्ण है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने भी सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर वित्त विहीन के भरण पोषण के लिए नियमित मानदेय भुगतान के लिए सम्बंधित प्रबन्ध तंत्र को निर्देश दिया है, किंतु जनपद में उसका पालन नही हो रहा है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से इस संदर्भ में वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देना सुनिश्चित कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर को आज ही निर्देश जारी करूँगा। प्रबन्ध तंत्र मानदेय भुगतान में कठिनाई उत्पन्न करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।