जौनपुर।चोर ने टंडवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 3 के कमरे में लगे सीलिंग फैन और बल्ब को पार कर दिया । विद्यालय के अध्यापक इन्द्रसेन सिंह, शिवमंगल भारती और श्रीकांत मौर्या जब विद्यालय पर तैनात रसोईयों को खाद्यान्न बांटने पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी हुई । घटना की सूचना एनपीआरसी और बीईओ राजेश यादव को दी गई है ।