कांग्रेस नेता डा. रामकृष्ण द्विवेदी के निधन पर शोक
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकृष्ण द्विवेदी के निधन पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नेता रामकृष्ण द्विवेदी समाज के लिये बड़ी क्षति है, उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह रामजियावन, अनिरुद्ध त्रिपाठी, प्रेमशंकर द्विवेदी, छोटेलाल तिवारी, मनिकराम मिश्रा, देवेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, प्रमोद द्विवेद, विश्वनाथ चौधरी, आदित्य त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजनों ने शोक व्यक्त करते हुये रामकृष्ण द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।