आजका युवा सुसंस्कृत समाज वाहक बने




बस्ती।नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की बस्ती इकाई की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के विषय में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भावेष पाण्डेय ने सभी युवा सदस्यों द्वारा इस महामारी के समय किये रहे राहत कार्यों की सराहना की और इसे जारी रखने का आह्वान भी किया, कोरोना से लड़ने और जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं भोजन उपलब्ध करा रही संस्थाओं को यथासम्भव सहयोग करने का निर्णय भी लिया गया, जिला प्रशासन के साथ हर सम्भव स्थिति में सहयोगभाव का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
भावेष पाण्डेय ने कहा कि हम सभी लोगों को आज समाज की सेवा के संकल्प को चरितार्थ करने की आवश्यकता है, ये सेवा नहीं बल्कि आज के समय में हम युवाओं की जिम्मेदारी है।
बैठक में कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के समय परिवारों के लिए घर बैठे प्रतियोगिता की घोषणा की है जिसमें एक व्यक्ति नहीं अपितु परिवार हिस्सा लेंगे, प्रतियोगिता में वीडियो संदेश, निबन्ध लेखन, सुंदर मास्क बनाना एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता सम्मिलित होगी, अपनी रचनाओं के लिए 9455848880 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
बैठक में  कोरोना वरियर्स को सम्मान देने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, सुनील यादव, श्रुति त्रिपाठी, मोनिका सिंह, वैभव पाण्डेय, शास्वत श्रीवास्तव, क़ाज़ी फरजान, डॉ आलोक, आशीष भारती, सुरेंद्र चौधरी, रत्नेश विश्वकर्मा, अचिन्त्य पाण्डेय, रितिकेश सहाय आदि लोग उपस्थित रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form