उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश

यूपी में कोरोना की टेस्टिंग में आयी तेजी-अमित मोहन
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक छप्पन हजार लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।रविवार को 3876 सैम्पल टेस्ट हुआ था। प्रदेश में 14 लैबों में कोरोना का टेस्ट हो रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लाज्मा थेरैपी से कोरोना के इलाज को बढ़ावा देने पर बल दिया है।अब प्रदेश में टेस्टिंग में पहले से ज्यादा तेजी आ गयी है। पहले हमारे पास केवल एक लैब था, अब हम 14 लैबों में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार कभी धीमी तो कभी तेज नजर आ रही है। बीते 12 घंटे में राज्य में कोरोना के 50 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 1843 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।रविवार को 50 नए मामलों में सर्वाधिक 21 केस कानपुर से मिले हैं। यही नहीं कई अन्य जिले में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। इनमें जालौन जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।वहीं सहारनपुर में 12, नोएडा में 5,मुरादाबाद में 3, आगरा, वाराणसी, मथुरा, बदायूं, मुज़फ्फरनगर, श्रावस्ती, बहराइच जालौन में 1-1 नया केस सामने आया है।प्रदेश में अब तक सबसे अधिक 372 केस आगरा में, लखनऊ में 193, सहारनपुर में 172, कानपुर में 170, नोएडा में 118, मुरादाबाद में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इन जिलों में संख्या 100 के ऊपर तक पहुंच गयी है।वहीं दूसरी तरफ जिन जिलों में स्थिति संभली हुई है उनमें वाराणसी में 27, मुज़फ्फरनगर में 18,बस्ती 18, बदायूं 14, संभल 13, मथुरा 10, बहराइच 9, श्रावस्ती 5, जालौन में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है। प्रदेश के कुल 1843 केस में 289 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अबतक 29 की मौत हो चुकी है। 1525 अब भी आइसोलेशन में हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form