डीसीएम और ट्रक में भिड़न्त
जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा बाजार में शुक्रवार को सरसो तेल लदे डीसीएम में बेकाबू हुए ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस दौरान डीसीएम के पलट जाने से भारी क्षति हुई लेकिन चालक व खलासी बाल-बाल बच गये। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। शैलेंद्र सिंह निवासी गुजैनी गोविद नगर कानपुर खलासी राहुल के साथ डीसीएम में रिफाइंड ऑयल व सरसो का तेल लादकर मड़ियाहूं सप्लाई करने जा रहा था। पंवारा बाजार में दोनों वाहन रोककर कुछ काम करने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से डीसीएम खेत में पलट गया। उस पर लदा रिफाइंड व सरसो तेल बिखर गया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।