जौनपुर।बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। चर्चा है कि एक पक्ष ने मस्जिद से तलवार निकाल कर दूसरे पर हमला कर दिया। मौका पाते ही दूसरे पक्ष ने तलवार चमकाने वाले की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों ने कोतवाली में अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के केराकत कस्बे का है। कस्बे के सिपाह मोहल्ले का शाहनवाज उर्फ मोनू बीती रात धोबीघाट पर बैठकर साम्प्रदायिक अपशब्द बोल रहा था। जिसपर दूसरे पक्ष के रमेश आशीष आदि ने आपत्ति जताई। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बाद में शाहनवाज उर्फ मोनू पास के एक मस्जिद से तलवार लेकर पहुंच गया और दूसरे पक्ष के पास जाकर भांजने लगा। मौका पाते ही रमेश, आशीष आदि ने पकड़ लिया और पिटाई कर तलवार छीन ली। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और तलवार को कब्जे में ले लिया। साथ ही दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। शाहनवाज को चोट लगने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। गुरूवार को एडिशनल एस पी भी मौका मुआयना के लिए पहुचें। इस बाबत कोतवाली प्रभारी बिंदकुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि तलवार या कोई औजार नही निकाला गया था।उन्होंने बताया की इस मामले में एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है।