लखनऊ ,योगीराज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज घोषणा की है कि यदि किसी ने कोरोना योद्धाओ पर आक्रमण किया या हाथापाई किया तो उसपर तुरन्त रासुका लगा दीया जाय।प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कोई भी यदि डॉक्टर,स्टाफ़नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार किया तो रासुका तय।