बस्ती जनपद बस्ती में कोविड19 के चलते जिला प्रशासन द्वारा गाँधीनगर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया, जिसके चलते SBI मैन ब्रांच ( clearances House ) समाशोधन गृह का कार्य बड़ेबन बाईपास के पास स्थित SBI कोर्ट एरिया ब्रांच में संचालित हो रहा है।
जनपद में सभी बैंकों का चेक वेरिफिकेशन के लिए SBI समाशोधन गृह में लाया जाता, चेक क्लीअर होने के बाद ग्राहक का पैसा उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
बैंक कर्मचारी अपने बैंक का चेक लेकर SBI समाशोधन गृह ( Clearance house ) में रोज आ रहे है लेकिन इनके द्वारा कोविड 19 के खतरे को अनदेखा और सोशल डिस्टेंसिग का पालन बिल्कुल भी नही किया जा रहा। ऐसे में जब सम्पूर्ण देश इस माहमारी के चपेट में है और इसके बचाव का एक मात्र उपाए सोशल डिस्टेंसिग ही है, ऐसे में अगर इसी तरह बैंक कर्मचारियों नियमो की अनदेखी करेंगा तो कोरोना संक्रमण कई गुना बढ़ा सकता हैं।