बस्ती। लॉक डाउन में पशु पक्षी, बन्दर, कुत्ते बेहाल न रहे इस उद्देश्य से युवाओं ने मंगलवार का सूरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को 51 सौ रूपये की नकद राशि सौंपा। कहा कि यह धन बेजुबानों का जीवन बचाने पर व्यय किया जाय।
नकद राशि देते समय अर्पण श्रीवास्तव, चंदन, देवेश श्रीवास्तव, अर्चित तिवारी, शुभम श्रीवास्तव,भानु प्रकाश मिश्र, विनीत उपाध्याय अमन, कमरान, अभिनव, अभय,विवेक,शिवम तथा सचिन सिंह आदि शामिल रहे।