सिर में गोली लगने से युवक की मौत
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पीली कोठी इलाके में बुधवार की सुबह गोली लगने से मृत युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारम्भिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। बताते है कि जौनपुर-जफराबाद मार्ग पर स्थित पीली कोठी के सामने लकड़ी भंडारण स्थल पर युवक के सिर में गोली लगा शव दिखाई पड़ने से दहशत फैल गई। मृत युवक की पहचान 21 वर्शीय उत्कर्ष दीक्षित पुत्र जय हिंद दीक्षित मूल निवासी ग्राम पूरनपुर, कोतवाली केराकत के रूप में हुई। वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ही डाक बंगले के पास महिला थाना के सामने स्थित भगवती कालोनी में रहता था। परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई लेकिन पुलिस का कहना है कि आरंभिक छानबीन में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आगे और तहकीकात की जा रही है पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।