सिद्धार्थ सिह का योगदान

बस्ती। कोरोना संकट काल में जहां हर चेहरे पर एक सवाल है वहीं सहयोग करने वालों ने गरीबों को बडा सहारा दिया है। शहर हो या गांव मनुष्य से लेकर बेजुबानों तक की चिन्ता करने वाले लोग मदद का सिलसिला जारी रखे हुये हैं। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह ने दुबौलिया विकास खण्ड के  दामोदरपुर ,गोबरहिया तथा आस पास के ग्रामीणों के घरों, झुग्गी झोपडियों तक पहुंचकर सब्जी , साबुन ,मास्क आदि का वितरण किया । उन्होने समाज के समर्थ लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस पास नजर रखे कि कोई गरीब भूख का शिकार न होने पाये।
 सामग्री वितरण में अफसर अली , अंगूर चौहान , संतु , श्यामराज चौहान , विनोद चौहान आदि ने वितरण में उनका सहयोग किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form