शराब बनाने के आरोपियों पर लगेगा गैगस्टर
जौनपुर। बरसठी थाना के राजापुर गांव में 20 दिन पहले अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के मामले में सरगना समेत पूरे गिरोह को पुलिस प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने की कवायद में जुट गया है। इस काले धंधे से उनकी अर्जित चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि आबकारी विभाग व बरसठी पुलिस ने गत 31 मार्च की आधी रात उक्त अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। गिरोह के सरगना दिनेश यादव व कुछ सदस्यों के घर दबिश में 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब, बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायन, शीशियां, होलोग्राम, पैकिग मशीन आदि बरामद हुई थी। दो आरोपित मौके से गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने सरगना दिनेश यादव समेत दस नामजद व तीन अज्ञात आरोपितों पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गिरोह के सरगना व फरार अन्य सदस्यों की तलाश में जनपद सहित पड़ोसी जिलों में भी पुलिस टीमें कई बार दबिश दे चुकी है। पिछले सप्ताह थाने के औचक निरीक्षण के दौरान एसपी अशोक कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर कड़ी फटकार लगाई थी। इसके अगले ही दिन पुलिस ने थाने के पीआरवी टीम के कांस्टेबल ड्राइवर शिव सागर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस पर गिरोह से सांठगांठ करने का आरोप था। जेल जाने से पूर्व पूछताछ में उसने कुबूल भी किया कि गिरोह से सरगना से उसकी मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत होती रही। अब पुलिस प्रशासन पूरे गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है। इसके अलावा इस काले धंधे से उनके द्वारा अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी को लिखकर अनुमति मांगी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।