शराब माफिया के खिलाफ मुकदमा न होना सन्देहास्पद!

माफिया का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय                            जौनपुर।  बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में कुछ दिन पूर्व पकड़े गए शराब के मामले में अभियुक्त दिनेश यादव का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । ज्ञात हो कुछ दिन पहले बरसठी थाने की पुलिस  द्वारा परियत गांव में कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद हुई थी जिसमें उक्त गांव के निवासी दिनेश यादव सहित अन्य 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था बरसठी पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर शराब व शराब  बनाने के उपकरण बरामद भी किया था । उसके बाद ही  मुख्य अभियुक्त का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ जिसमें दिनेश यादव द्वारा यह कहा गया कि वह क्षेत्र के ही एक शराब माफिया के लिए काम करता है लेकिन बरसठी पुलिस ने उस शराब माफिया का नाम न दर्ज कर उसके शिक्षक भाइयों व क्षेत्र के अन्य निर्दोष लोगों का नाम मुकदमा दर्ज कर दिया है , जिस शराब माफिया के साथ वह काम करता है वह   वर्चस्व सील ब्यक्ति है । वायरल वीडियो में जिस मुख्य सरगना का नाम दिनेश यादव द्वारा लिया जा रहा है वह क्षेत्र का विख्यात शराब माफिया बताया जाता है जिसके खिलाफ पूर्व में जौनपुर सहित भदोही में भी अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आये  मुख्य सरगना के नाम मुकदमा दर्ज न होना कहीं ना कहीं बरसठी पुलिस की  संदिग्धता को दर्शाता है पूरे क्षेत्र में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है वह आम जनमानस में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form