बस्ती 08 अप्रैल., जिले में शब-ए-बारात का त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार 09 अप्रैल को मनाया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुसलिम समुदाय के लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के कारण वे इस अवसर पर सभी धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही सम्पन्न कराये।
अपने आदेश में उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की स्थिति है ऐसे में सभी नागरिको को अपने-अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान अपने घरों से सड़क पर नही निकलेगा। त्यौहार से संबंधित क्रियाकलाप अपने घर में ही करेगा। आदेश का उल्लघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध आईपीसी की धारा-188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने इस दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया है। उन्होने सभी एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा लाकडाउन का शतप्रतिशत अनुपालन करायेंगे।