शार्टसर्किट से सवा बीघा गेहू की फसल राख
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तिवारीपुरा गांव में हाई वोल्टेज तार के शार्ट सर्किट से अचानक रविवार को दोपहर में गेहूं की खेत में आग लग गई जिसमें लगभग सवा बीघा गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया आनन फानन में लोग इकट्ठा हुए और ग्रामीणों की मदद से आग पर लगभग 30 मिनट बाद काबू पा लिया गया। अखिलेश यादव पुत्र सीताराम यादव का लगभग 3 बिस्वा अच्छेलाल यादव पुत्र रामनाथ यादव का लगभग 6 बिस्वा जयप्रकाश यादव पुत्र जगनन्दन यादव का लगभग 12 बिस्वा गेहूँ जलकर नष्ट हो गया। आग लगने के कारण आस पास के भी कुछ किसानों का थोड़ा बहुत नुकसान हुआ।