बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगर पालिका को निर्देश दिया है कि विभिन्न अभिकरणों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र एवं परियोजनाएं जो अभी तक उन्हें हस्तांतरित नहीं हुई है, को अभियान चलाकर सफाई कराएं तथा कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन भी करें। उन्होंने यह भी कहा है कि अभिकरण द्वारा ऐसे क्षेत्र, खाली भूखंड जिनकी सफाई विगत् काफी दिनों से नहीं हुई है, को चिन्हित करके यहां पर पड़े कूड़े आदि तत्काल उठा लिया जाए।
उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन से छूट मिलने पर ऐसी परियोजनाओं को चिन्हित किया जाए, जो वर्षा के पूर्व पूरा कराया जाना अनिवार्य है। परियोजना पर कार्य करने से पूर्व एक विस्तृत मानक तैयार किया जाएगा और कार्य करने के दौरान कार्यस्थल एवं श्रमिकों के निवास स्थल पर सफाई एवं सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा तथा समय-समय पर श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रमिकों का स्थान परिवर्तन न किया जाय।
उन्होंने यह भी कहा है कि अभिकरणां द्वारा कम्युनिटी किचन अथवा राशन वितरण के माध्यम से बेसहारा गरीब श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। भोजन साफ-सफाई से तैयार किया जाए तथा पूरी गुणवत्ता वाला होना चाहिए। भोजन ताजा होना चाहिए। इस कार्य में स्वैच्छिक संस्थाएं भी सहयोग कर सकती हैं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि अभिकरण स्तर पर विभिन्न निर्माणकर्ता का बिल भुगतान हेतु लंबित हो तो इसका परीक्षण करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार भुगतान भी किया जाए। इसके अलावा दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग के व्यक्तियों के रिफंड को भी प्राथमिकता के आधार पर भुगतान कराया जाए। अभिकरण द्वारा पंजीकृत श्रमिकों का चिन्हांकन कर स्थानीय नगर निकायों की सहायता से श्रमिकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाए।