जब किसी का दुर्भाग्य पीछा करता है तो उसकी हालत अमीना खातून पत्नी अली हसन जैसी हो जाती है मिल्लत नगर रहने वाले हसीना खातून की शादी हवेली खास में हुई थी।दो-चार दिनों पूर्व अमीना आपने ससुराल से मायके मिल्लत नगर किसी काम से गई थी फिर वापस नहीं आ सकी तब तक हॉटस्पॉट मिल्लत नगर घोषित हो गया ।वहां से वह अपने7 परिजनों कर साथ कल रात्रि में 7:30 बजे अपनी बहन फरीन खातून आफरीन चार बच्चे को ले करके वह हवेली खास अपने घर पर आधमकी। 9:30 बजे रात में पहुंचने पर उसके देवर और अन्य परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई तो उसने हथ पूर्वक अपना घर बताते हुए रहना चाहा लेकिन चौकी इंचार्ज बड़े वन ने विवेक का प्रयोग करते हुए इन सभी लोगों को गाड़ी में बैठाकर फिर मिल्लत नगर उसी स्थान पर भेज दिया और इस निर्देश के साथ कि जब तक अगला निर्देश या लॉक डाऊन नहीं हट जाता या लाख डाउन समाप्त हो जाता तब तक वहीं रहना है ।