बीडी बंधे तक पहुंचा सिद्धार्थ का सहयोग, रोजेदारों का बढाया हौसला
बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने मंगलवार को दुबौलिया विकास खण्ड क्षेत्र के केवाड़ी , दामोदरपुर तथा बी.डी बंधे के आस पास रह रहे जरुरतमंदो एवं रोजेदारों में खाद्यान्न एवं अन्य सहायता सामग्री का वितरण किया। सपा नेता ने कहा कि लॉक डाउन के कारण जरूरतमंद परिवारों का संकट बढा है। श्रमिकों के साथ ही अब मध्यमवर्गीय परिवारों की भी मुश्किलें बढती जा रही है। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि जितना संभव होगा सहयोग का सिलसिला जारी रखा जायेगा। मंगलवार को वे बीडी बंधे तक पहुंचे और जरूरतमंदों का सहयोग करते हुये ढांढस बधाया। सहयोग करने वालों में शिखर सिंह , शिव कुमार ,राहुल सिंह , विकास सिंह आदि शामिल रहे।