एक ही परिवार में मिले 19 कोरोना पाजिटिव, कुल संख्या हुई 21, मचा हड़कंप
सम्बन्धित इलाके सील, आने जाने पर लगी रोक
परिवार के सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन
रिपोर्ट केदार नाथ दूबे
संतकबीरनगर संवाददाता। जिले में एक ही परिवार में 19 सदस्यों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कम्प मच गया। प्रशासन द्वारा परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया।
जनपद के मगहर कस्बे के शेरपुर रेहरवा निवासी कोरोना संक्रमित असदुल्लाह सहित परिवार के 19 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 21 कोरोना पॉजिटिव हो गये। अभी बस्ती मण्डल में जनपद बस्ती ही कोरोना प्रभावित था अब यह दूसरा जिला इतनी बड़ी संख्या में प्रभावित होने से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है।
बीते 23 अप्रैल को असदुल्लाह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी थी जिसके बाद उसके परिवार के 29 सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कराया गया था। जिसमें से 18 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। रात में ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मगहर पहुँच गए और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। कस्बे में किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी और सेनेटाइज की प्रक्रिया की जा रही है|