संक्रमण में रक्त दान की कमी,रक्तदान कर्ता को जारी होगा पास

बस्तीः लॉकडाउन पीरियड या कोरोना का खौफ, फिलहाल इस वक्त रक्तदान में आई कमी चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण के बढने से जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हुयी हैं, जिसमें ब्लड बैंकों के संचालन में आई बाधा पर ध्यानाकर्षण जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय को ब्लड बैंकों के कुशल संचालन के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

कहा गया है कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम तथा संक्रमितों व संदिग्धों सहित आमलोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए  सरकारी व गैर-सरकारी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को बरकरार रखने के लिए और भी इंतजाम किये जाने हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हो रही रोकथाम व लॉकडाउन के मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन संभव नहीं है। इन तमाम हालातों में ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध कराया जाना भी आवश्यक है। रक्तदान के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा संक्रमण काल में रक्तदान शिविरों के आयोजन किसी भी दशा में ठीक नही हैं। लेकिन रक्दान में आई कमी को लेकर भारत सरकार की चिंता स्वाभाविक है। परिस्थितियां चाहे जो भी हों रोटरी क्लब हमेशा जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराने का तैयार है।

स्वैच्छिक रक्तदान की अपील
एडवाइजरी के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय अखबारों, टीवी व रेडियो चैनल के माध्यम से आम लोगों से अपील करने की बात कही गयी है. साथ ही रक्तदान संबंतिधत सूचनाओं को ई-रक्तकोश पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया है। यह एक ऐसा पोर्टल है जहाँ रक्तदाताओं के रिकॉर्ड मौजूद होते हैं।

ब्लड ट्रांसपोर्टशन के लिए वाहन की उपलब्धता
एडवाइजरी के माध्यम से राज्यों को रक्त को जमा करने व उसके सही तरीके से ट्रांसपोर्टेशन के लिए आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी गयी है। विभागीय वाहन नहीं होने की स्थिति में भाड़े पर वाहन का इंतजाम करने की भी बात बताई गयी है ताकि क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त मात्रा में आसानी से रक्त सुलभ कराया जा सके। एडवाइजरी में रक्तदाताओं के लिए एक निश्चित समय तय करने पर जोर दिया गया है। साथ ही रक्तदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किए जाने की बात कही गयी है.
 
रक्तदाताओं को जारी होगा पास
कोरोना संक्रमण के कारण आम लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के आवागमन में दिक्कत नहीं हो इसका भी ध्यान दिया गया है। एडवाइजरी में बताया गया है कि रक्तदाताओं के आवागमन को आसान करने के लिए उन्हें पास मुहैया कराया जायेगा। साथ ही उन्हे विशेष सर्टिफिकेट भी प्रदी जायेगी।

सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश
एडवाइजरी में रक्तदान करने वाले केंद्रों व ब्लड बैंकों में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सावधानी व कोविड-19 के मापदंड अनुपालन करने की बात कही गयी है. ताकि इन केन्द्रों पर किसी प्रकार का संक्रमण न फैल सके। इसके लिए व्यक्तिगत सुरक्षा नियमों के तहत हाथों की धुलाई, रक्तदान करने वाले क्षेत्र की नियमित सफाई, डोनर के लिए जीवाणुरहित सामग्रियां व एंटीसेप्टिक क्लीनर की व्यवस्था करने की बात कही गयी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form