बस्ती समृध्द और स्वस्थ भारत के लिए लॉक डाऊन बढ़ाने पर प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिग में लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने जोर दिया।प्रधानमंत्री भी लक डाऊन बढ़ाने के ही पक्ष में है।सबकी एक ही राय सामने आई है कि लॉक डाऊन राष्ट्रीय स्तर पर बढे और उसका पालन कड़ाई से हो।
विश्वाश किया जारहा है कि अभी लॉक डाऊन14 दिन और बढ़ सकता है।