समाजवाद की पाठ शाला थे बृज भूषण तिवारी

समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे वृजभूषण तिवारी- महेन्द्रनाथ यादव
बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी को उनके आठवी पुण्य तिथि पर सादगी के साथ याद किया। अपने आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि छात्र जीवन से ही समाजवादी विचारधारा को आगे बढाने वाले श्री तिवारी विद्वान होने के साथ ही अति सहज थे। कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे महान व्यक्त्तिव का मार्ग दर्शन मिला। वे समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने कहा कि भले ही आज वृजभूषण तिवारी जी हमारे बीच नही है किन्तु उनके विचार सदैव समाजवादी साथियों को नई ताकत देते हैं। कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया के प्रिय शिष्य वृजभूषण तिवारी इतने सहज थे कि सांसद होने के बाद भी पैदल घर से निकल पड़ते। रिक्शे पर बैठकर चल देते। ऐसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है। पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी को नमन् करने वालों में अरविन्द सोनकर, जावेद पिण्डारी, महेश तिवारी, पिन्टू शुक्ल, गोपाल चौधरी, प्रशान्त यादव, रमजान अली आदि शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form