जौनपुर। थानाध्यक्ष पवारा सैयद हुसैन मुन्तजर की अध्यक्षता मे बुधवार को क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पवारा शाखा पर एक बैठक संपन्न हुई । इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि कोई भी पूजा पाठ मंदिर में अथवा नमाज मस्जिद में न अदा करे। घर पर ही रह कर करे। जीवन अनमोल है, जीवन रहेगा तभी सब कुछ संभव है । पूजा पाठ और इबादत जब तक यह लाकडाउन जारी रहेगा तब तक सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर उचित दूरी बनाकर के करे। कहीं भी भीड़ इकट्ठा न करये हुए सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करें। जिससे करोना जैसे महामारी से बचा जा सकें । तत्पश्चात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पवारा के शाखा प्रबंधक मनोज सिंह ने भी लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग उचित दूरी बनाकर के जनधन अथवा अन्य खाते से पैसा निकाले। जिससे कोरोना से बचाव हो सके। इस दौरान बैंक के फील्ड ऑफिसर अनिर्बन नंदी, रमेश यादव, रवि मिश्रा, समाजसेवी शिव कुमार दुबे , गणेश मोदनवाल, सुशांत जायसवाल ,अरुण सेठ, सतीश जायसवाल, रियाज अहमद, मोहम्मद रफीक, मूलचंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।