बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी के बस्ती स्थित आवास पर आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर की जयंती
मनाई गई। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया इस दौरान विधायक दयाराम चौधरी ने वहां उपस्थित लोगों के साथ अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यंत समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे, उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित, बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्याम भवन चौधरी, आशीष चौधरी, उपस्थित रहे।