सब्जी आदि बिना धुले घर मे लाये।पके भोजन से नही वरन कच्चे सामानों पर सजगता जरूरी

आज तरह-तरह के जीवन शैली के बारे में तमाम विशेषज्ञों की राय हमारे सामने आ रही है  राय आ रही है कि भोजन पानी संतुलित हो हर केंद्र रह रहे हैं  जो सामग्री बाहर से खरीद कर आती है उस पर थोड़ा सा साफ सुथरा हो सैनिटाइज करने के बाद ही घर में ले जाएं कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. सभी को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा गया है। लेकिन किराने का सामान और दवाई जैसी जरूरी चीजें खरीदने सभी लोग बाहर जा रहे हैं।

कोरोना वायरस भोजन के माध्यम से प्रसारित नहीं होता लेकिन इसका संक्रमण कई दिनों तक सतहों पर रह सकता है, जिसमें खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग सामग्री भी शामिल है।

इसलिए किराने की खरीदारी के साथ-साथ घर पर किराने का सामान रखने और जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी आवश्यक है।


 विका गया है कि दूध का पैकेट सब्जी इन सब को पानी से ठीक से धूल करके ही किचन में ले जाने से हमारी सुरक्षा है इसलिए जीवन स्तर को करुणा के संक्रमण से बचाए रखने के लिए विशेषज्ञों की जो राय है उसका अनुपालन हमारे लिए बहुत आवश्यक है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form