सब तरफ सफाई कर्मियों का पूजन,बहराइच मे वे ही वेतन अनियामितता को लेकर धरने पर बैठे

बहराइच : बहराइच के मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मियों का वेतन बढोत्तरी और अनियमितताओं के खिलाफ धरना


बहराइच। कोरोना के कहर से जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और लोग इस कहर से बचने के लिये लाकडाउन का पालन करते हुये अपने घरों में दुबके हुये हैं वही इससे प्रभावित मरीजों की सेवा तथा बचाव कार्य मे लगे कोरोना योद्धा अस्पतालों में अपनी सेवाएं प्रदान कर हम सबकी सुरक्षा के लिये दिनरात मेहनत कर रहे हैं ऐसे में स्थानीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने अपने साथ हो रही अनियमितताओं और वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है,जिला अस्पताल परिसर में सी एम एस कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे इन सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सबसे पहले तो संकट की इस घड़ी में हम लोगों से निर्धारित समय से ज्यादा काम लिया जाता है और हम लोगो को निर्धारित वेतन भी नही दिया जा रहा है ऐसी दशा में हमारा वेतन बढाया जाये दूसरे हम लोगों को कोरोना ड्यूटी के दौरान हम लोगों की सुरक्षा की सामग्री नही उपलब्ध की जा रही है और हमे आईशोलेसन वार्ड के बाहर भी भेजा जाता रहता है ऐसी दशा में हमारे काम का कोई समय निर्धारित नही है जरूरत पड़ती है तो हमे रात में भी बुला लिया जाता है जरूरत पड़ी तो दूसरी जगह भी भेजा जाता है इसलिये हम लोगों को परिसर में सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाये।इसी तरह अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने भी अस्पताल कार्यालय में बैठे लोगों के कामों पर आपत्ति लगाते हुये उनके भरस्टाचार को उजागर किया है जिसमे लोगों की ड्यूटी लगाने में घोर अनियमितता की जा रही है अपने चहेतों को कोरोना ड्यूटी से अलग रखा जाता है और जिस कर्मी से कोई लाभ नही मिलता उनको कोरोना में ड्यूटी लगाई जाती है जिसकी शिकायत इन लोगों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की है क्योंकि कई बार अस्पताल प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन वह भी इन भरष्ट कर्मचारियों के आगे घुटने टेक देते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form