सामूहिक बैशाखी नही मनाएंगे सिख!

सामूहिक रूप से नहीं मनायेंगे बैशाखी पर्व, होगी कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना
बस्ती। पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी उतर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि  13 अप्रैल को वैसाखी का पर्व एवं  खालसा पंथ का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है इस वर्ष गुरुद्वारा आदि स्थानों पर सामूहिक रूप से नही  मनाया जायेगा ओर ना ही कोई भी धार्मिक आयोजन  होगा। बताया कि ऐसा ही निर्देश सिक्खों के पांच तख्त सहित अकाल तख्त अमृतसर  साहिब ने दिये है और सरकार ने जो कदम उठाये है उसका भी पालन करना है ।


 उन्होंने कहा कि सब को लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने  घरों में  सोशल डिस्टेसिग का  ख्याल रखते हुए सहज पाठ एव गुरु  मर्यादा के अनुसार समस्त  मानव जाति के कल्याण एवं भले के लिये एवं कोरोना वायरस की बीमारी से मुक्ति पाने के लिये अरदास प्रार्थना की जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form