साद एक अनुत्तरित पहेली?

पूरे देश को संकट में डाल कर मौलाना साद कहा गुम हो गया है किसी को नही पता।पर विश्वस्त सूत्रों का कहना है अकूत  सम्पदा का मालीक होचुका मौलाना ईडी तक कि निगाह से बच  कैसे रहा है। बड़ी मुसीबत में डालने वाले तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद ने अकूत जायदाद बनाई है। सूत्र बताते हैं कि वह दो हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित कर चुका है। हालांकि 27 दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। पुलिस आयुक्त लेकर क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारी तक चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय के निर्देश मिलने के बाद ही पुलिस साद और मरकज प्रबंधन से जुड़े अन्य मौलानाओं की गिरफ्तारी संबंधी कोई कदम उठायेे।


फिलहाल मौलाना साद एक अनुत्तरित पहेली सम्पूर्ण समाज के लिए बना हुआ है।एक प्रकार से यह कोई अभिशप्त सोच है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form