वैज्ञानिक - घी और तेल के जलने से निकलने वाला धुंआ एन्टी बेक्टिरियल होता है जो सभी विषाणु को नष्ट करता है। सभी प्रकार के कीट पतंगे ओर विषाणु गर्मी, रोशनी की तरफ आकर्षित होते है और जलकर नष्ट हो जाते है । जब एक साथ इतने लोग दीपक जलायेंगे तो एक ही समय पर एक साथ ये क्रिया पूरे देश मे होंगी और विषाणु survive नही कर पायेगा ओर ये क्रिया 9 min तक करने का कहा है जबकि कोई भी virus हो 3 min से ज्यादा उस तापमान में नही टिक पायेगा। मानसिक - अंधेरे में प्रकाश की किरण मानसिक मजबूती, शांति व सकारात्मकता लाती है साथ ही, प्रकाश परिवर्तन का प्रतीक है जो नई सुबह का परिचायक है।
5 अप्रेल के बाद भी गुना भाग का समय रहेगा पर एकजुटता का क्या होगा?