जौनपुर। ककोरगहना, सराय ख्वाजा, तहसील शाहगंज निवासी रिक्शा चालक सुनील तथा उनकी पत्नी चंचल तीन बच्चों के साथ रिक्शा चलाकर सराय ख्वाजा से कोतवाली तक जिलाधिकारी से इसलिए मिलने आए क्योंकि उनका राशन कार्ड नहीं बना होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा था । जिलाधिकारी ने रिक्शा चालक को तत्काल एक पैकेट राशन उपलब्ध कराते हुए एसडीएम शाहगंज को राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
कम्युनिटी किचन सहित कई स्थलों का निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल, प्रसाद इंजीनियर कॉलेज, फार्मेसी, मां दुर्गा इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में बने शेल्टर होम, नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल मे बनी अस्थायी जेल में 46 लोगों को रखा गया है, प्रसाद पॉलिटेक्निक के क्वारेन्टाइन सेंटर में 42 तथा फार्मेसी में 58 लोगो का रखा गया है। मां दुर्गा जी इंटर कॉलेज में 29 तथा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 116 लोगों को क्वारेन्टाइन में रखा गया है । अस्थाई जेल में नियमित रूप से हाजिरी रजिस्टर पर हाजिरी लगाया जा रही है। क्वॉरेंटाइन सेंटरों में नगर पालिका परिषद द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। वहां साफ सफाई , पानी की व्यवस्था है तथा सुबह शाम नाश्ता एवं दोपहर एवं रात्रि में खाना दिया जा रहा है। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा उन पर निगरानी रखी जाए। एसडीएम सदर ने बताया कि सभी शेल्टर होम में क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित परीक्षण किया जा रहा है तथा उनके सैंपल भी लिए जा रहे है। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि यहां रह रहे कर्मचारी मास्क लगाकर रहे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए, जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है उन्हें प्रतिदिन भोजन के पैकेट पहुंचाया जाए । कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए ।
फोटो 02जेएनपी। कोतवाली में महिला को राशन देते जिलाधिकारी।