रमजान में सामग्री घर घर मिलेगी

रमजान में घर -घर मिलेगी खाद्य सामग्री  
जौनपुर। रमजान का माह प्रारंभ हाने में चन्द दिन है ,कोरोना संक्रमण के कारण जनपद लॉकडॉउन लागू है इसलिए लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है। इससे रमजान माह में लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में 42 ठेलो की व्यवस्था की गई है जो घर-घर जाकर रमजान में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री का विक्रय करेंगे। इसके अतिरिक्त पूरे जौनपुर शहर में फल और सब्जी के डोर स्टेप डिलीवरी हेतु वार्डवार लगभग 500 ठेलो की व्यवस्था की गई है जो ताजी सब्जियों व फलों को घर-घर जाकर विक्रय करेंगे। लॉक डॉउन की स्थिति तक डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा के तहत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फल और सब्जी एवं आवश्यक वस्तुओं की ठेलो को कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विक्रय करेगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form